Korba news : अवैध कारोबार में संलिप्त आदतन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 03पुरुष 01महिला गिरफ्तार…

पुलिस को विगत कुछ समय से अवैध शराब, गांजा, एम्पुल एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।

Korba news -पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी अवैध शराब, गांजा, एम्पुल एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।

 

 

 

पुलिस को विगत कुछ समय से अवैध शराब, गांजा, एम्पुल एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन रामपुर एवं थाना कोतवाली के द्वारा अवैध कारोबार में संलिप्त आदतन आरोपियों पर कसा गया शिकंजा पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर दिनांक 03.03.204 एवं दिनांक 04.03.2024 को जिले में अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब एवं गांजा रखकर बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

 

▪️इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन रामपुर के स्टॉफ के द्वारा दिनांक 03.03.2024 को आरोपी विशाल पावले पिता संजय पावले उम्र 23 वर्ष साकिन शंकर नगर खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा (छ.ग.) के द्वारा पीजी कॉलेज के सामने चिकन सेंटर में 09 लीटर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

 

▪️शंकर नगर निवासी मुरारी सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 47 साल सा. इंडस्ट्रियल एरिया के द्वारा अवैध रुप से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब डबरीपारा में बिक्री करते पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट के तहत थाना सिविल लाईन रामपुर में कार्यवाही किया गया।

Also Read: Korba news : थाना-कोतवाली-रानी रोड पुरानी बस्ती में लूट की घटना में शामिल दोनों आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…

▪️दिनांक 04.03.2024 को आरोपी संजय पावले पिता सम्पत पावले उम्र 43 वर्ष साकिन शंकर नगर खरमोरा के द्वारा अपने कब्जे में 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में थाना सिविल लाईन रामपुर में कार्यवाही की गई है

 

▪️इसी क्रम में थाना कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोतिसागरपार में रहने वाली ताराबाई अपने घर में अवैध गांजा रख कर बेच रही है इस सूचना पर पुलिस के द्वारा बताए हुए जगह पर जाकर उक्त महिला के घर से 2 किलो 100 ग्राम गांजा को किया गया जप्त। आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।

Also Read: Korba news : थाना-कोतवाली-रानी रोड पुरानी बस्ती में लूट की घटना में शामिल दोनों आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

नाम आरोपी:-*

01. विशाल पावले पिता संजय पावले उम्र 23 वर्ष साकिन शंकर नगर खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा (छ.ग.)

02. मुरारी सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 47 साल सा. इंडस्ट्रियल एरिया शंकर नगर, थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा

03. संजय पावले पिता सम्पत पावले उम्र 43 वर्ष साकिन शंकर नगर खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा (छ.ग.)

Korba news : 4. ताराबाई सारथी पति कृपाराम सारथी निवासी मोतिसागरपारा कोरबा थाना कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button