छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा हो रही है। अनुपूरक अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में राज्य के कर राजस्व में 19 फीसदी की गिरावट आई है। कोविड-19 को लेकर गंभीर प्रयास किए जाने की उम्मीद थी। एमपी, गुजरात जैसे राज्यों में कोविड मरीजों का शत प्रतिशत खर्च उठाया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों का बड़ा नुकसान हुआ है।
गरीबों के लिए 5 लाख आवास स्वीकृत थे, लेकिन राज्य का अंश नहीं देने से इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। 15 साल तक हमारी सरकार के कार्यकाल में बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ा। अभी 36 हजार कनेक्शन के आवेदन लम्बित हैं। सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि है। करीब 80 फीसदी राशि केंद्र से मिलेगी। ये सरकार गरीबों का केवल नारा लगाती है।
16 दिसम्बर 2018 की स्थिति में 41 हजार करोड़ का कर्जा था। जब हमने सरकार संभाली थी, तब आठ हजार करोड़ का कर्ज हमारे हिस्से आया था। 15 सालों की सरकार के बाद कर्ज 33 हजार करोड़ तक पहुंचा था। इस सरकार का वित्तीय घाटा 5.4 फीसदी हो गया है। दो सालों में ही 26 हजार करोड़ कर्ज लिया गया है। महालेखाकार की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूंजीगत व्यय सिर्फ 3 हजार सात सौ करोड़ हो गया है।