IND vs NZ: T-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने रचा इतिहास, स्पेशल रिकॉर्ड किया अपने नाम

खेल। नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत-न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। वही इस टी-20 सीरीज (T20 series 2021) में भारत 1-0 की बढ़त बनाकर आगे चल रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मुकाबले को जीतकर टी-20 में 50वीं जीत दर्ज की है।

भारत ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले से पहले तक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब भारतीय टीम इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गई है। टी-20 फॉर्मेट में इन 3 टीमों के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड थी। इसमे इंग्लैंड के नाम 42, दक्षिण अफ्रीका के 35 और न्यूजीलैंड की 32 जीत दर्ज हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कीवी टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम के खिलाड़ी डेरिल मिचेल बिना कोई रन बनाए भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के शानदार अर्धशतक के दम पर 164 रन बनाए। भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत की ओर से बात की जाए तो लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर और डेब्यू खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मुकाबले के अंतिम ओवर में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button