IND vs SA : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रंखला शुरू, ये हो सकती है प्लेइंग 11!
नई दिल्ली :
IND vs SA 2022 : आईपीएल 2022 के बाद आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रंखला शुरू हो रही है. हालांकि मैच से पहले भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में करारा झटका लगा है. राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है, साथ में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान. आपको बताते हैं आज कौन से 11 प्लेयर्स आपको खेलते हुए दिख सकते हैं.
प्लेइंग 11
भारत : 1. रुतुराज गायकवाड़, 2. ईशान किशन, 3. श्रेयस अय्यर, 4. ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), 5. दिनेश कार्तिक, 6. हार्दिक पांड्या, 7. अक्षर पटेल, 8. भुवनेश्वर कुमार , 9. हर्षल पटेल, 10. युजवेंद्र चहल, 11. उमरान मलिक/आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका : 1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. रीजा हेंड्रिक्स, 3. रस्सी वैन डेर डूसन, 4. एडेन मार्कराम, 5. टेम्बा बावुमा (कप्तान), 6. डेविड मिलर, 7. ड्वेन प्रीटोरियस, 8. कैगिसो रबाडा, 9. केशव महाराज, 10. तबरेज़ शम्सी, 11. एनरिक नॉर्टजे.
टीम
इंडिया : ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या (वीसी), वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन.