
Ind vs SA: द्रविड़ के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, विवादों से घिरे कप्तान कोहली ने भी कसी कमर
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका में कदम रख चुकी है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.
कप्तानी के विवाद से दूर प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली रिलेक्स मूड में दिखाई दिए. वहीं कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के बीच भी शानदार बॉन्डिंग दिखी जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कोहली और द्रविड़ पहली बार साथ में अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस सेशन का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे. उन्होंने कहा, ‘हमने मुंबई में तीन दिन कड़े क्वारंटीन में बिताया है. इसके बाद 10 घंटे फ्लाइट में बिताए. यहां आने के बाद भी सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ा. इसलिए सीधे स्किल सत्र करने से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती थी.’
अभ्यास सेशन के बाद विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों ने साथ में तस्वीरें शेयर की. कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह साथी खिलाड़ियों के साथ दिखाई दिए.