
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन गिल की वापसी होने जा रही है, जो टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके चलते वे गुवाहाटी टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज से बाहर रहे थे। गिल ने रिहेबिलेशन के बाद बेंगलुरु स्थित BCCI के CoE में फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में वापसी की है। इसके बावजूद यह सवाल उठ रहा है कि पहले टी20 मैच में उन्हें उतारा जाएगा या टीम मैनेजमेंट उन्हें एक मैच के लिए और आराम करने का मौका देगा? चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
गंभीर बता चुके हैं गिल को पूरी तरह फिट
शुभमन गिल को CoE की स्पोर्ट्स साइंस टीम के डॉक्टरों की तरफ से पूरी तरह फिट घोषित करने के बाद ही टी20 टीम में जगह मिली है। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि गिल पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए भूखे नजर आ रहे हैं। गंभीर ने इसके जरिये गिल के खेलने या नहीं खेलने को लेकर चल रही अटकलों को खत्म करने की कोशिश की है।














