2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कोयला सत्याग्रह का आगाज…. छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, बिहार और झारखंड के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल……

गाँधी जयति के दिन कोयला सत्याग्रह विकासखंड तमानर के पेलमा और उवरा में
रायगढ़:दो अक्टूबर गाँधी जयति के दिन जिले के विकास खंड तमनार में आयोजन किया जाने वाला है जिसमे विकासखंड के 55 ग्राम पचायत के लगभग 5 से 6 लोगो हजार शामिल होंगे कोयला सत्याग्रह पुरी तरह से महात्मा गाँधी से प्रेरित नमक सत्याग्रह जैसा रहता है इसमें रायगढ़ जिले के अलवा कोरबा, अंबिकापुर, सूरजपुर, जशपुर, जांजगीर, और बिलापुर के प्रतिनिधि भाग लेगे वहीं छतीसगढ़ के आलावा दूसरे राज्य उड़ीसा, बिहार और झारखण्ड के प्रतिनिधि भाग लेने वाले है हालांकि और राज्यों से लोग जुड़ते लेकिन ट्रेन के रद्द होने और बिच में नवरात्रि पर्व के आने से नहीं जुड़ नहीं पा रहे है कोयला सत्याग्रह में सिर्फ प्राकृतिक, जल जगल से जुड़ा मुदा और उसके बचाने के लिए किया जाता है जिसमे कोयला प्रभावित लोगो की मौजूदगी ज्यादा रहती है
बॉक्स :कोयला सत्याग्रह में क्या है खाश
पहली बार कोयला सत्याग्रह 2011में जिले के विकास खंड तमनार के ग्राम पचायत गारे से प्रारम्भ हुआ था जिसमे अभी तक 18 राज्य के लोग शामिल हुए है यह पुरी तरह से प्रकृति से जुड़ा है जिसमे हजारों की सख्या में कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोग के आलावा आदिवासी लोग शामिल होते है अदोलन का मुख्य उदेश्य प्रकृति, जल जगल को बचाना ही रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button