IND vs WI Live: भारत के सामने 158 रन का लक्ष्य, रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में दो विकेट झटके

Live Score, India vs West Indies (IND vs WI) 1st T20i: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमें पहले मैच के लिए ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो वहीं कीरोन पोलार्ड फिट होकर कैरेबियाई टीम की कमान संभाल रहे हैं।

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज ने 7 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। विंडीज ने 20 ओवर में सात  विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडियन स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने रोहित के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।

इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ब्रैंडन किंग 4 रन, काइल मायर्स 31 रन, रोस्टन चेज 4 रन, रोवमन पॉवेल 2 रन, अकील हुसैन 10 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया।

उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेज और रोवमन पॉवेल को आउट किया। इसके अलावा हर्षल ने भी दो विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

IND vs WI Live: निकोलस पूरन पवेलियन लौटे

135 रन के स्कोर वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा। निकोलस पूरन 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। फिलहाल कीरोन पोलार्ड 16 रन और ओडियन स्मिथ शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने छह विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं।

IND vs WI Live: पूरन का अर्धशतक

निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ने 17 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। फिलहाल कीरोन पोलार्ड छह और निकोलस पूरन 39 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button