तमनार जेपीएल कोयला खदान विरोध प्रदर्शन में महिला पुलिस से अभद्रता: मुख्य आरोपी का सार्वजनिक जुलूस, चप्पलों की माला पहनाकर सख्त संदेश

रायगढ़ जिले के तमनार में जेपीएल कोयला खदान के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई अमानवीय घटना पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को सोमवार को चप्पलों की माला पहनाकर, चेहरे पर लिपस्टिक लगाकर सिग्नल चौक से न्यायालय तक जुलूस निकाला गया।

महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आरोपी ने ‘महिला पुलिस जिंदाबाद’ और ‘बहन हमको माफ करो’ के नारे लगाए, कान पकड़कर माफी मांगी तथा उठक-बैठक करवाई गई।

पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया कि कानून के रक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को उग्र भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट व अभद्रता की थी, जिसका वीडियो सामने आया था।

इस मामले में चित्रसेन साव सहित छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button