
India-ING : विराट कोहली के फैन के लिए बुरी खबर…
India-ING : इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए आज (8 फरवरी) भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. मगर उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी और एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बुरी खबर तो यही है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.
Also Read: Raigarh News : जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा ’उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन
मगर इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. यह चोटिल स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को लेकर है. दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Also Read: Raigarh News: चाय बेचने वाली बेटी को व्यापार बढ़ाने वित्त मंत्री ओपी ने की आर्थिक मदद
जबकि आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. जडेजा और राहुल चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. मगर अब ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि दोनों स्टार प्लेयर्स की तीसरे मैच में वापसी हो सकती है.
India-ING : रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. दोनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. उन्हें विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया था.