
वन परिक्षेत्र तमनार द्वारा तेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला कार्यक्रम धौंराभांठा में सम्पन्न…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत धौंराभांठा के खेल मैदान में वन परिक्षेत्र तमनार द्वारा तेंदूपत्ता शाखकर्तन/ संग्रहण एवं वनो को आग से सुरक्षा संबंधी कार्यशाला आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम रायगढ़ वनमण्डल के आदेशानुसार पूरे जिले के सभी ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है, जो वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने एवं वनो एवं जंगलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में तमनार ब्लॉक के तहत धौंराभांठा क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहक केंद्र के प्रबंधक एवं मुंशी व वनपरिक्षेत्र तमनार के अधिकारी उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि एवं वन मण्डल अधिकारियों के द्वारा वनो को विभिन्न तरिकों से बचाने के लिए जानकारी प्रदान किया गया। वर्तमान में वनोपज की सभी नियमावली का वितार पूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार अध्यक्ष लघुवनोपज रायगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि- श्रीमती सविता कमल राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत तमनार, एल.एस. भगत वन परिक्षेत्र अधिकारी, आर.के. सिसोदिया उप प्रबंधक संचालक जिला यूनियन लघुवनोपज रायगढ़, चतुर सिंह राठिया समिति अध्यक्ष जीवरी, शिव प्रसाद चौहान जिला सदस्य रायगढ़, अभिराम अध्यक्ष गारे समिति, गणेशराम कलंगा जिला सदस्य समिति हिंजर हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा,प्रफुल्ल गुप्ता,श्रीमती कौशल्या यादव बीडीसी श्रीमती टिकेश्वरी कन्हैया पटेल, श्रीमती सम्पती सिदार सदस्य एवं समस्त फड़ मुंशी प्रबंधक उपवन क्षेत्रपाल एवं फड़ प्रभारी तमनार परिक्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे।