पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान, वायरल वीडियो देखकर पाकिस्तानी फैंस हैरान

लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज शनिवार 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके बाद जब राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आईं, जो पाकिस्तान से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके बाद से उसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.

लाहौर स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी चूक तब हुई जब ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ (ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान) की जगह भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजाया गया. गद्दाफी स्टेडियम के डीजे ने सिर्फ 2-3 सेकेंड के लिए गलती से भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया. हालांकि, इसका वीडियो वहां मौजूद दर्शकों ने कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रगान की जगह प्ले हुआ ‘जन गण मन’
जैसा कि ICC इवेंट्स में होता रहा है, हर मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. इसी तरह इस मैच में भी इंग्लैंड के राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया जाना था. लेकिन, भारतीय राष्ट्रगान के बजते ही स्टेडियम पर मौजूद सभी दर्शकों हैरान रह गए. इसके तुरंत बाद गलती को सुधारा गया और ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
पाकिस्तान द्वारा हुई इस बड़ी गलती के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो इस बड़ी गलती पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. पाकिस्तान की इस बड़ी चूक पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए उसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

गलती करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से पहले राष्ट्रगान की गलती कुछ ऐसी है, जिसके बारे में मेजबान संस्था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को स्पष्टीकरण देना होगा, साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी होगी.

https://x.com/Manjyot68915803/status/1893223817461248389?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1893223817461248389%7Ctwgr%5E635cb1b2d98ea5e671339af0cba301ba08bf7590%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fsports%2Fmajor-blunder-in-champions-trophy-2025-indian-national-anthem-played-before-australia-vs-england-match-hindi-news-hin25022203776

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button