
Indian Railway का स्पेशल धार्मिक टूर पैकेज, किराया आपकी सोच से भी बहुत कम
IRCTC Tour Package: अगर आप कम बजट में देश के तीर्थ-धामों की यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास स्कीम लेकर आई है. रेलवे ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Aastha Circuit Special) शुरू की है. इस ट्रेन में बुकिंग करवाकर आप देशभर के तमाम तीर्थ स्थानों की बेहद कम खर्च में यात्रा कर सकते हैं.
मधुबनी से 29 जनवरी को शुरू होगी ट्रेन
IRCTC के मुताबिक पहली आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Aastha Circuit Special) 29 जनवरी को बिहार के जयनगर स्टेशन से सुबह 7 बजे चलेगी. इसके बाद श्रद्धालुओं को पुरी के जगन्नाथ मंदिर, मल्लिकार्जुन टेंपल, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी टेम्पल और विवेकानंद रॉक और त्रिवेंद्रम में पदमनाभस्वामी मंदिर का दर्शन कराकर 11 फरवरी को वापस लौट आएगी.