
Intro : देशभर में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है। शुक्रवार को स्थिति बिगड़ने पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से आधी रात तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह फैसला खराब मौसम, क्रू की कमी और अनियंत्रित ऑपरेशंस के चलते लिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट: एक दिन के लिए इंडिगो उड़ानों पर पूर्ण रोक
दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि 5 दिसंबर 2025 को रात 23:59 तक इंडिगो की कोई भी घरेलू उड़ान दिल्ली से संचालित नहीं होगी।
- अन्य एयरलाइंस की उड़ानें सामान्य रहेंगी
- टर्मिनल T3, T2 और T1 पर मेडिकल सहायता की बैकअप व्यवस्था की गई है
- ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता में जुटी हैं
Raipur Airport Update: दो प्रमुख उड़ानें रद्द, यात्रियों की भीड़ बढ़ी
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर भी प्रभाव देखा गया, जहां—
- कोलकाता और गोवा की इंडिगो उड़ानें रद्द
- इंडिगो काउंटर पर लंबी कतारें
- यात्रियों ने सूचना की कमी और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई
यात्रियों की शिकायत:
“एयरपोर्ट पहुंचने पर बताया जा रहा है कि फ्लाइट रद्द है। कोई वैकल्पिक उड़ान, होटल या रिफंड स्पष्ट नहीं।”
देशभर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द — क्रोध और अव्यवस्था बढ़ी
गुरुवार और शुक्रवार को इंडिगो ने:
- 400+ उड़ानें रद्द कीं
- दिल्ली में 200+,
- बेंगलुरु में 100+,
- हैदराबाद में 90+ उड़ानें प्रभावित रहीं
कई जगह उड़ानों में 3–6 घंटे की देरी भी देखी गई।
इंडिगो का बयान: “अगले 2–3 दिन में स्थिति सामान्य होगी”
एयरलाइन ने कहा—
- घना कोहरा
- यात्रियों की बढ़ी मांग
- पायलट और केबिन क्रू की कमी
ने ऑपरेशंस पर भारी दबाव डाल दिया है।
इंडिगो 8 दिसंबर से फ्लाइट ऑपरेशन कम कर शेड्यूल स्थिर करने की तैयारी में है।
सरकार और DGCA की कड़ी निगरानी
DGCA ने इंडिगो को आदेश दिया कि:
- क्रू की भर्ती तेज की जाए
- ऑपरेशनल स्थिरता की विस्तृत रणनीति पेश की जाए
- हर दो सप्ताह में सुधार रिपोर्ट जमा की जाए
- FDTL नियमों में मांगी गई सभी छूट का पूरा विवरण प्रस्तुत किया जाए
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी हालात की समीक्षा की और कहा कि सरकार स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
यात्रियों की दिक्कतें — समाधान कब?
हजारों यात्री देशभर में फंसे हुए हैं।
एयरलाइन का दावा है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगी, लेकिन फिलहाल अव्यवस्था और शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं।














