Indore News : महिला से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बनाया Video, आरोपी फरार…
Indore News इंदौर। मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में रेप की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सामने आई है. जहां एक महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Indore News : थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की पहचान नितिन से साल 2022 में एक थाने के बाहर हुई थी. महिला थाने कुछ काम से पहुंची थी. दोनों में जान-पहचान बढ़ी. इसके बाद वह पीड़िता को बहला-फुसलाकर होटल ले गया और वारदात को अंजाम दिया. बताया गया कि आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ के विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.