देश विदेश की

बंपर छूट के साथ मिल रही इनफिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर्स

इनफिनिक्स  ने पिछले हफ्ते ही अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G को लॉन्च किया था, जिसके बाद आज इसकी पहली सेल शुरू हो गई है। Infinix Note 40 5G उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है,

जो किफायती और फीचर-पैक 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं। आकर्षक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ यह फोन ग्राहकों के लिए एक बेस्ट साबित हो सकता है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है।

Infinix Note 40 5G की कीमत

Infinix Note 40 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, सेल में इस फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।

मिल रहे ये बंपर डिस्काउंट्स

बता दें कि इस सेल में Infinix Note 40 5G  पर कई बेहतरीन ऑफर्स मौजूद हैं। ग्राहकों द्वारा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कई बैंक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रहे हैं , जिससे ग्राहकों को बिना किसी ब्याज के किस्तों में फोन खरीदने का मौका मिलेगा। ऐसे में ग्राहक बिना किसी ब्याज के किस्तों में फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नए फोन पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।

Infinix Note 40 5G  के फीचर्स

Infinix Note 40 5G फोन MediaTek Dimensity 7020 SoC के साथ आता है। इनफिनिक्स का यह न्यूली लॉन्च फोन 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो इनफिनिक्स फोन 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा और बाटरी

इनफिनिक्स का यह फोन 108MP + 2MP + 2MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो Infinix Note 40 5G में 5000mAh बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button