अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी करने के मामले में देश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच टीम पहुंची बिलासपुर
बिलासपुर। शहर के विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी करने के मामले में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच टीम बिलासपुर पहुंची। तीन सदस्यीय जांच टीम विधायक से बदसलूकी के मामले की जांच कर रही है। जांच टीम में पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पीसीसी महामंत्री पियूस कोसरे और कन्हैया अग्रवाल शामिल हैं।
यहां जांच टीम द्वारा विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष सहित वहां मौजूद कांग्रेसियों का बयान दर्ज किया जाएगा। बता दें कि ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन पर विधायक शैलेष पाण्डेय से बदसलूकी करने का आरोप है। यह घटना बीते सोमवार न्यू सर्किट हाउस कैंपस में हुई थी।