छत्तीसगढ़ में बढ़ा निवेशकों का भरोसा, मुख्यमंत्री की नीतियों से बना विकास का नया मॉडल — विकास केड़िया

उद्योग संगम से लेकर इन्वेस्टर कनेक्ट तक गूँज रहा विकसित छत्तीसगढ़ का विजन प्रदेश के लिए गौरव का विषय

सुशासन, पारदर्शिता और औद्योगिक सुधारों के दम पर प्रदेश को मिला 33,321 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव

रायगढ़:- रायगढ़ जिला भाजपा के महामंत्री विकास केड़िया ने देश के अग्रणी उधोगपतियों के छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट को लेकर दिखाई जा रही रुचि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री एवम वित्तमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आज विकास और निवेश का नया केंद्र बनकर उभर रहा है। श्री केड़िया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि एक ओर अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में प्रदेश को ₹33,321 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, वहीं दूसरी ओर उद्योग संगम कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने देशभर में चारों श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

विकास केड़िया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की पारदर्शी नीतियों व वित्त मंत्री की विकास की राजनीति की सोच और निवेशकों के अनुकूल माहौल के चलते 14,900 से अधिक रोजगार अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है। फार्मास्युटिकल, मेडिकल फूड सप्लीमेंट, सोलर एनर्जी, ग्रीन इंडस्ट्री, और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में बड़ी कंपनियों ने निवेश की घोषणा की है।जो छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।


प्रदेश को यह उपलब्धि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा जारी ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण भी मिली,जहाँ छत्तीसगढ़ ने पारदर्शिता,सुधार और साझेदारी के मॉडल से देश को नया संदेश दिया है।

विकास केड़िया ने छत्तीसगढ़ सरकार की सरल नीतियों का बखान करते हुए कहा कि निवेश सिर्फ आर्थिक पूंजी नहीं,बल्कि विश्वास की पूंजी है। छत्तीसगढ़ आज उद्योग, निवेश और नवाचार का पर्याय बन चुका है। विजन 2047 के तहत हमारा लक्ष्य है  हर निवेश से हर युवा को अवसर मिले।और आज सरकार की नीतियों के कारण यह विजन सफल होते नजर आ रहा।

महामंत्री ने अपने विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी भी साझा की की इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री व उद्योग सचिव श्री अनुराग श्रवण सेन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश की नीतिगत स्पष्टता, निवेशकों के भरोसे और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है।

अंत मे भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास केड़िया ने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की छवि अब शांति,संसाधन और समृद्धि के संगम के रूप में स्थापित हो चुकी है।उद्योग संगम से लेकर इन्वेस्टर कनेक्ट तक, प्रदेश ने अपने विजन 2047 को व्यवहारिक धरातल पर उतार दिया है।जिसका लाभ आने वाले समय मे पूरे प्रदेश को दिखेगा।

इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का विस्तार होगा और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर बढ़ेंगे। पारदर्शी शासन, त्वरित अनुमति प्रणाली और डिजिटल फाइल प्रोसेसिंग जैसे सुधारों ने छत्तीसगढ़ को देश का सबसे निवेशक-अनुकूल राज्य बना दिया है।मुख्यमंत्री आदरणीय साय जी एवं युवा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आज गाँव से ग्लोबल की दिशा में आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button