क्रीडादेश विदेश की

IPL में हुई दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज की वापसी, देखने के लिए तरस गए थे फैंस

नई दिल्ली: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के ऊपर इस वक्त आईपीएल 2022 का खूमार चढ़ चुका है. आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमें एक-दूसरे से खिताब जीतने के लिए लड़ रही हैं. आईपीएल में फैंस एक ही मैदान में दुनियाभर के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक साथ देख पाते हैं. लेकिन दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज अबतक आईपीएल से बाहर था. हालांकि अब इस खिलाड़ी की वापसी से क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं.

वापस लौटा दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज

आईपीएल 2022 में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज की वापसी हो चुकी है. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया हैं. जी हां, मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक नॉर्खिया अबतक आईपीएल में नहीं खेले थे. लेकिन गुरुवार को दिल्ली और लखनऊ के मैच में इस खिलाड़ी की दिल्ली की टीम में वापसी हो गई है. इस खबर से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं.

खतरनाक गेंदबाजी के लिए हैं मशहूर

एनरिक नॉर्खिया मौजूदा समय के ऐसे गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. दिल्ली ने इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था.  एनरिक नॉर्खिया अपने 4 ओवर में पूरे मैच को बदलने का दम रखते हैं. नॉर्खिया की रफ्तार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. इस बॉलर ने अब तक आईपीएल करियर में 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.65 इकोनॉमी से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. नॉर्खिया का पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. 2020 में नॉर्खिया ने 8.39 इकोनॉमी रेट से 22 विकेट हासिल किए थे. वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6.16 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे.

लग गई थी गंभीर चोट

एनरिक नॉर्खिया कूल्हे की चोट से जूझ रहे थे. वो चोट की वजह से नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. नॉर्खिया उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. दिल्ली ने नॉर्खिया को 6.50 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम साउथ अफ्रीका में जगह नहीं मिली थी.

लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button