
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजकोट में इन दिनों प्रोफ़ेसर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर तथा अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 82 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के संबंध में एम्स प्रबंधन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- aiimsrajkot.edu.in पर जाकर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिन के अन्दर आवेदन कर सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजकोट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फैकल्टी के कुल 82 पदों में 18 पद प्रोफेसर, 13 एडिशनल प्रोफेसर, 16-एसोसिएट प्रोफेसर और 35 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं।
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है। फीस भुगतान के लिए डिमांड ड्राफ्ट राजकोट, गुजरात में देय “एम्स राजकोट भर्ती” के पक्ष में बनवाना होगा। आपको बता दें कि एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।