IPL 2024 के सभी मैच नहीं खेलेंगे MS Dhoni, क्रिस गेल के बयान से हुआ खुलासा, जानें वजह
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग IPL का आगाज हो चुका है. बीते दिन हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर इस सीजन का विजयी आगाज किया. इस बीच धोनी के अचानक CSK की कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने चौकाने वाला बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गेल ने चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बीच एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि धोनी शायद सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे. हो सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान धोनी थोड़ा ब्रेक लें. इसलिए हो सकता है कि धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया हो. लेकिन एक बात तय है कि धोनी इस सीजन अच्छा करेंगे और इसके लिए किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Also Read: CG News: 12वीं की छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, एग्जाम दिलाकर आई थी घर
धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था, वह इसके बाद लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. हर साल उनसे एक ही सवाल किया जाता है कि क्या यह आपका आखिरी आईपीएल सीजन होगा? और हर बार धोनी इस बात को नकार देते हैं. हालांकि इस साल धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन होने की ज्यादा संभावनाएं हैं. माही 42 साल के हो गए हैं और वह अपनी जिम्मेदारियां युवा खिलाड़ियों को सौंप रहे हैं. हालांकि, धोनी आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में तो एकदम फिट दिखे, अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह पूरा सीजन सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं.
CSK ने किया विजयी आगाज
IPL 2024 : बता दें, आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन सीएसके ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आरसीबी को 6 विकेट से पटखनी दी. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम को तेज शुरुआत दिलाई. उस वक्त लगा कि आरसीबी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने डुप्लेसिस को आउट कर सीएसके को पहली सफलता दिलाई और इसके बाद आरसीबी की लय बिगड़ गई. चेन्नई ने 174 रन के स्कोर को आसानी से अपने नाम किया और ऋतुराज की कप्तानी में सीएसके ने जीत से आगाज किया.