IPL 2024: तीन कैच छोड़े, गेंदबाजों ने दिया ‘धोखा’

IPL 2024: आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत बहुत खराब है. टीम 5 में से अपने 5 मैच हार चुकी है. 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस ने उसे 7 विकेट के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस बहुत निराश दिखे, क्योंकि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन खराब प्रदर्शन किया है. लगातार मौके मिलने के बाद भी वो धोखा दे रहे हैं.

 

आरसीबी ने वानखेड़े के मैदान पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन किए थे, लेकिन MI के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 15.3 ओवरों में यह टारगेट हासिल कर लिया. आइए आरसीबी की हार के 3 बड़े कारणों पर नजर डाल लेते हैं.

 

पहला कारण- 3 कैच छोडे

196 रनों का टारगेट डिफेंड करने उतरी RCB की फील्डिंग खराब रही. टीम ने 3 कैच छोड़े. सबसे पहले कैच तीसरे ओवर में मैक्सवेल ने छोड़ा, जब किशन 16 रन पर खेल रहे थे तभी उन्हें जीवनदान मिला. फिर दूसरा कैच 10वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों छूटा जब रोहित शर्मा 33 रनों पर खेल रहे थे. तीसरा कैच 11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने छोड़ा, जब सूर्या सिर्फ 17 रनों पर थे. इसके बाद किशन ने 69, रोहित ने 38 और सूर्या ने 52 रन किए और टीम को जीत दिलाई दी.

Also Read: CG News : 21 जगहों पर छापे, 19लाख नगद के साथ इलेक्ट्रानिक सामान हुए बरामद

दूसरा कारण- शुरुआती 10 ओवरों में गेंदबाज बेअसर

 

RCB की गेंदबाजी पर इस सीजन पहले से ही सवाल खड़े हो रहे थे, ऊपर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी खूब पिटाई हुई. मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, आकाशदीप जैसे तेज गेंदबाज शुरुआती 8 ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. रोहित और ईशान ने 53 गेंदों पर 101 की ओपनिंग साझेदारी कर RCB को मैच में पीछे कर दिया था. इन दोनों ने मिलकर 7 ओवरों में 84 रन कूट दिए थे, जिससे टीम की जीत आसान हो गई.

 

तीसरा कारण- कोहली, मैक्सवेल और विल जैक्स नहीं चले, फिर ओस ने दिया धोखा

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद डेब्यू करने वाले विल जैक ने 8 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने फिर धोखा दिया और शून्य पर वापस लौट गए. इसके अलावा ओस ने भी आरसीबी को नुकसान पहुंचाया. दूसरी पारी में ओस का प्रभाव होने से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button