IPL: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं Mumbai Indians के अगले कप्तान, रोहित की जगह लेने को तैयार!
Mumbai Indians Rohit Sharma: IPL 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हालत एकदम खराब नजर आ रही है. रोहित की कप्तानी में जिस टीम ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है अब वही इस सीजन पहला मैच जीतने के लिए भी तरस रही है. ये लगातार दूसरा सीजन होगा जब मुंबई प्लेऑफ से बाहर हुई है. ऐसे में रोहित की कप्तानी पर भी अब लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर भविष्य में रोहित कप्तानी से हटते भी हैं तो मुंबई के पास इस पद को संभालने के लिए 3 बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
1. कीरोन पोलार्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कीरोन पोलार्ड को भी मुंबई (Mumbai Indians) का नया कप्तान बनाया जा सकता है. पोलार्ड को आईपीएल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कप्तानी का काफी अनुभव है. उन्होंने पिछले कई साल से वेस्टइंडीज टीम की भी कप्तानी की है. पोलार्ड रोहित शर्मा से भी पहले से मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हैं. वो एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हो सकते हैं.
2. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान बनने का दम रखते हैं. बुमराह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह ने मुंबई को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. इसके अलावा वो टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रहने का भी अनुभव रखते हैं. बुमराह कई सालों तक मुंबई के लिए खेल सकते हैं ऐसे में वो भी इस टीम के कप्तान बन सकते हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नया कप्तान बनने के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी एक ऑप्शन हो सकते हैं. सूर्या ने भी अपने दम पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं और उन्हें इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया था. सूर्यकुमार एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वो जरूरत पड़ने पर टीम की कमान भी संभाल सकते हैं.