ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एअर इंडिया ने बदले उड़ानों के रूट

नई दिल्ली । ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और बढ़ते तनाव के बीच देश ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते एअर इंडिया ने अपनी कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट में बदलाव किया है। एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ईरान के बजाय वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

एयरलाइन के मुताबिक, जिन उड़ानों के रूट बदले जा सकते थे, उन्हें डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ उड़ानें रूट बदलना संभव न होने के कारण रद्द कर दी गई हैं। एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

ईरान ने बढ़ाया एयरस्पेस बंद रखने का आदेश
ईरान ने गुरुवार सुबह बिना कोई कारण बताए कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखने का आदेश और बढ़ा दिया। पहले यह आदेश करीब दो घंटे के लिए था, लेकिन नए नोटिस के मुताबिक एयरस्पेस स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7:30 बजे तक बंद रहने की संभावना है। ईरानी सरकार ने इस फैसले पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

अमेरिका-ईरान तनाव के बीच बढ़ी सख्ती
ईरान में आर्थिक संकट के बीच देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच ईरानी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए संदिग्धों के खिलाफ जल्द सुनवाई और कड़ी सजा दी जा सकती है। ईरान ने अमेरिका और इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि घरेलू मामलों में किसी भी हस्तक्षेप का जवाब दिया जाएगा।

ये धमकियां ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब अमेरिका ने कतर स्थित अपने एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर तैनात कुछ सैनिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 24 घंटों में कई बयान दिए हैं, हालांकि ईरान के खिलाफ किसी ठोस कार्रवाई को लेकर तस्वीर अब भी साफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button