ऋतिक रोशन के छोटे भाई को अब पहचानना हुआ मुश्किल, 24 सालों में इतना बदल गया है लुक

मुंबई। कहो ना प्यार है’ में अमित का किरदार निभाने वाला बच्चा याद है? जो ऋतिक रोशन का छोटा भाई बना था, आज वह बहुत बड़ा हो गया है। 24 साल बाद वह कैसा दिखता है और क्या करता है। बता दें कि जिन चाइल्ड आर्टिस्ट्स को आज भी लोग याद करते हैं उनमें अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल हैं।
अभिषेक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इसमें ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे। इसके तुरंत बाद, उन्होंने ‘चैंपियन’ में सनी देओल के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। आज यह एक्टर बड़े हो चुके हैं और टीवी शोज कर रहे हैं।
कहो ना प्यार है’ में काम करने के दौरान अभिषेक शर्मा 10 साल के थे और आज के समय में 33 साल के हैं। उनकी कई सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है। उस दौर में हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक के साथ काम करने वाले अभिषेक आज के समय में खुद एक हैंडसम हंक बन चुकी हैं, जिनकी शानदार फैन फॉलोइंग है, जो उनको बेहद प्यार करती है।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी धांसू फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स भी साझा करते रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खास पलों को भी उनके साथ शेयर करते हैं। पिछले साल अभिषेक ने ‘कहो ना प्यार है’ के 23 साल पूरे होने की खुशी में एक पोस्ट भी शेयर किया था।