
जगदलपुर: बिल्डर सोमानी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, कर चोरी की जांच जारी
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बस्तर की प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी BMS के दफ्तरों और निवास पर छापेमारी
जगदलपुर में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बिल्डर सोमानी के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। विभाग की टीम ने मोती तालाब पारा स्थित निवास और अन्य संबंधित ठिकानों पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
12 से अधिक अधिकारियों की टीम कर रही जांच
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग के 12 से अधिक अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने कई दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की जांच शुरू कर दी है।
बस्तर की नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी है BMS
BMS बस्तर क्षेत्र की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। बिल्डर सोमानी की इस कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
जांच जारी, आधिकारिक बयान का इंतजार
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल, विभाग इस मामले में गोपनीयता बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई जारी है।