
मुंबई ।बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। खास बात यह है कि इसमें पहली बार जान्हवी और सिद्धार्थ ने साथ स्क्रीन शेयर की है। रिलीज के पहले ही दिन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
गाने सोशल मीडिया पर छाए
फिल्म के गाने ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं। इन गानों में जान्हवी और सिद्धार्थ की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इनके शॉर्ट क्लिप्स वायरल हो रहे हैं और दर्शक लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग डे पर सुबह तक 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह आंकड़े दिन के साथ अपडेट होते रहेंगे। हालांकि इस समय सिनेमाघरों में पहले से मौजूद ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्में भी लगी हुई हैं। दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन उनकी उपस्थिति अभी भी दर्शकों को खींच रही है।
जान्हवी कपूर का बयान
फिल्म में अपने किरदार सुंदरी के बारे में जान्हवी कपूर ने कहा—
“सुंदरी मेरे लिए बहुत पर्सनल है। उसकी शालीनता, उसकी शांत ताकत और अपनी जड़ों से जुड़ाव मुझे मेरी साउथ इंडियन विरासत की याद दिलाता है। केरल में शूटिंग के दौरान वहां की खूबसूरती ने मुझे इस किरदार से भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। मैं चाहती हूं कि दर्शक भी वही एहसास महसूस करें।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा का अनुभव
फिल्म में अपने किरदार और अनुभव के बारे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा—
“परम सुंदरी के साथ मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं वही रोमांस फिर से जी रहा हूं, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं, लेकिन इसे एक नए और रिलेटेबल अंदाज में पेश किया गया है। मेरे किरदार में दिल्ली बॉय का चार्म है और उसकी लव स्टोरी दुनियाओं को जोड़ती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक वही गर्मजोशी और खुशी महसूस करेंगे जो हमने फिल्म को बनाते समय महसूस की।”
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शुरुआती यूजर रिव्यूज में फिल्म को पैसा वसूल बताया जा रहा है। दर्शकों ने खासतौर पर फिल्म की कहानी, संगीत और जान्हवी-सिद्धार्थ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है।
फिल्म की ओपनिंग डे कमाई के आधिकारिक आंकड़े शाम तक सामने आएंगे, लेकिन शुरुआती रिस्पॉन्स से साफ है कि ‘परम सुंदरी’ ने दर्शकों के बीच अच्छी शुरुआत कर ली है।












