
जशपुर। जिले में धान खरीदी के सीजन के दौरान सरहदी राज्यों से अवैध धान लाकर खपाने की कोशिश करने वाले बिचौलियों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। आज सुबह चौकी आरा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध ट्रकों को ग्राम केतार के पास रोककर तलाशी ली।
तलाशी में दोनों ट्रकों से कुल 400 बोरी, यानी 160 क्विंटल धान जब्त किया गया। ट्रक चालक लोमन साहू (40) निवासी नहरडीह, धमतरी और चंद्र प्रकाश सोनवानी (40) निवासी कोहरोदा, मस्तूरी, बिलासपुर ने बताया कि वे धान को झारखंड से लाकर जशपुर ले जा रहे थे, लेकिन किसी भी वैध दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सके।
जप्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 68 हजार रुपये बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन पर पुलिस की सतत नजर है और अब तक 07 ट्रक, 22 पिकअप और 03 ट्रैक्टर से कुल 1,960 क्विंटल धान जब्त कर प्रशासन को सौंपा जा चुका है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विदवा सागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की अहम भूमिका रही। जशपुर पुलिस ने अवैध धान परिवहन रोकने के लिए पेट्रोलिंग और नाकाबंदी जारी रखने का संकेत दिया है।



