
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्थानीय जेसीआई चौक पर एक गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा चौक देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया और सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ तिरंगे को सलामी दी।
समारोह की शुरुआत संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों भी उपस्थिति थे। संस्था के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात उपस्थित सभी नागरिकों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि:”गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान और अधिकारों की याद दिलाता है। जेसीआई रायगढ़ सिटी हमेशा से समाज सेवा और युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।
जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जैसी सी ए गुलशन अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को समाज सेवा एवं नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।आज हम संकल्प लेते हैं कि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे।”इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी एकांश अग्रवाल थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।




