जिला पंचायत अध्यक्ष पति मित्रो के साथ अध्यक्ष कक्ष में ताश खेलते कैमरे में कैद, लोग कर रहें हैं थू थू

जांजगीर। 52 परियों के चाहने वाले अब पद और प्रतिष्ठा को भी दांव लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पति अपने साथियों के साथ ताश में दांव लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं।
सबसे मजेदार बात है कि पंचायती राज के सबसे बड़े पद माने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के दफ्तर में 52 परियों के चाहने वालों की बैठकी चल रही थी। मीडिया के कैमरे का भी इन महानुभावों को कोई डर नही था। स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा इस दांव में भिड़े हुए दिखाई दिए। सबसे मजेदार बात यह है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस वाली भूपेश सरकार के नारे “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का स्लोगन भी साफ साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही टेबल पर पैसे भी रखे हुए थे। वहीं जिला पंचायत के ही कुछ कर्मचारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब भी अध्यक्ष पति यहां आते हैं तो ताश के जमावड़ा जरूर लगता है। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक चल रही थी और जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में ताश के दांव अध्यक्ष पति, और कुछ सदस्यों के पतियों द्वारा लगाया जा रहा था।

वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जैसे ही पता चला कि अध्यक्ष के कमरे में वरिष्ठ कांग्रेसी व अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा व उनके साथी ताश के खेल में मसरूफ हैं, तो नेताओ ने मीडिया के माध्यम से जांच कर कार्रवाई की मांग भी कर रहें हैं। बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य लखन लाल साहू ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही साथ जिस भी राजनीतिक दलों से इनका संबंध है उन दलों को भी इनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि संस्कृति सभ्यता और अनुशासन बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button