
Jio का ‘छोटा’ रीचार्ज कराएं और पाएं Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ
नई दिल्ली. Jio New Prepaid Plans: अगर आप Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. टेलीकॉम दिग्गज Jio ने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जो मुफ्त Disney+ Hotstar के अतिरिक्त लाभ के साथ आते हैं. जियो के प्रीपेड प्लान में 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,599 रुपये के प्लान शामिल हुए हैं.
आज से वैलिड हुए नए प्लान्स
नए प्लान बुधवार 1 सितंबर यानी आज से वैलिड हो गए हैं. Disney+ Hotstar के साथ आने वाले प्लान्स में कोई प्रतिबंध नहीं होगा और लोग वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का पूरा कंटेंट देख सकेंगे. इसमें डिज़्नी+ ओरिजिनल, डिज़्नी के टीवी शो, मार्वल, स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, एफएक्स, शोटाइम के साथ-साथ हिंदी फिल्में, टीवी शो और बहुत कुछ सहित अंग्रेजी भाषा में अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट भी शामिल है.
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान, जो यूजर्स को मोबाइल पर डिज्नी + हॉटस्टार प्रदान करेंगे, वे इस प्रकार हैं:
499 रुपये: 28 दिनों की वेलिडिटी (1 महीने), प्रति दिन 3GB डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज एसएमएस.
* 666 रुपये: 56 दिनों की वेलिडिटी (2 महीने), प्रति दिन 2GB डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज एसएमएस.
* 888 रुपये: 84 दिनों की वेलिडिटी (3 महीने), प्रति दिन 2GB डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 एसएमएस.
* 2,599 रुपये: 365 दिनों की वेलिडिटी (1 वर्ष), प्रति दिन 2GB डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 एसएमएस.
* 549 रुपये (डेटा ऐड-ऑन प्लान) : 56 दिनों की वेलिडिटी (2 महीने), प्रति दिन 1.5GB डेटा.
जियो इन प्लान के साथ Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है. बता दें, डिज्नी+हॉटस्टार ने आज से ही अपने प्लान को महंगा कर दिया है. अगर आप प्लान लेना चाहेंगे तो इसकी शुरुआत 499 रुपये से होगी. अगर आप Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं, तो यह प्लान आपके काम के हो सकत हैं.