Jio vs Airtel vs Vi: जानें किसका 30-दिन की Validity वाला प्लान कम कीमत में दे रहा ज्यादा Benefits

नई दिल्ली. कुछ महीनों पहले TRAI ने एक ऑर्डर जारी किया था जिसके हिसाब से देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जारी करना है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की Validity मिले. पिछले दिनों में Jio, Airtel और Vi, तीनों ने ऐसे प्लान्स जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि इनमें से किस कंपनी के प्लान में आपको कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं..

Jio का 30-दिन की Validity वाला प्लान 

Jio ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 259 रुपये है. ये जियो का पहला ऐसा प्लान है जो 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है जिसके खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा. इसमें आपको 100 एसएमएस प्रति दिन का बेनिफिट और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. साथ ही, आप इस प्लान में सभी Jio Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Airtel के 30-दिन की Validity वाले प्लान

Airtel का 296 रुपये की कीमत वाला प्लान: इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए कुल 25GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही, ये प्लान 100 एसएमएस प्रति दिन और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें आपको Amazon Prime Video Mobile Edition का 30 दिन का ट्रायल एडिशन, Apollo 24×7 Circle का तीन महीनों का एक्सेस, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Airtel का 319 रुपये की कीमत वाला प्लान: 30 दिनों की Validity वाले इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 2GB इंटरनेट, 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा. इसमें भी आपको Amazon Prime Video Mobile Edition का 30 दिन का ट्रायल एडिशन, Apollo 24×7 Circle का तीन महीनों का एक्सेस, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button