
जानें अपनी राशि का हाल
- मेष (Aries Horoscope Today)
व्यापार में फायदा होगा. बड़ों का सम्मान करें. ॐ मंत्र तीन बार जपें.
शुभ रंग: पीला - वृषभ (Today Taurus Horoscope)
नौकरी में फायदा होगा. बुजुर्गों की सलाह लें. ह्रीं मन्त्र का 11 बार जाप करें.
शुभ रंग: हरा - मिथुन (Today Gemini Horoscope)
पारिवारिक परेशानी खत्म होगी. आज वाहन न खरीदें. मेहनत का फल मिलेगा.
शुभ रंग: गुलाबी - कर्क (Cancer Horoscope Today)
दाम्पत्य जीवन की खटास कम होगी. नौकरी की परेशानी खत्म होगी. आज के दिन पेठा दान करें.
शुभ रंग: पीला - सिंह (Leo Horoscope Today)
व्यापार का तनाव खत्म होगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें. मेहमान आने का योग है.
शुभ रंग: सुनहरी - कन्या (Horoscope Virgo Today)
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें. उधार धन वापस मिलेगा. मित्रों के साथ समय बीतेगा.
शुभ रंग: मैरून - तुला (Libra Horoscope Today)
स्थान परिवर्तन न करें. रिश्तों में लापरवाही न करें. माता की सेहत सुधरेगी.
शुभ रंग: सफेद - वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
जीवनसाथी का सम्मान करें. व्यापारिक यात्रा का योग टलेगा. उगते सूर्य के दर्शन करें.
शुभ रंग: लाल - धनु (Sagittarius Horoscope Today)
मित्रों के साथ घूमने जाएंगे. पिता को नजरअंदाज ना करें. जरूरतमंद की मदद करें.
शुभ रंग: सुनहरी - मकर (Today Capricorn Horoscope)
नौकरी में तरक्की का योग. धन का फायदा कम होगा. रिश्तों में मधुरता बनाये रखें.
शुभ रंग: गेरुआ - कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
छोटी या बड़ी यात्रा का योग टाल दें. घर का बना ही खाना खायें. अपनों का साथ जरूर दें.
शुभ रंग: सफेद - मीन (Pisces Horoscope Today)
नौकरी में स्थिति बेहतर होगी. किसी से वाद विवाद न करें. अपने गुरु का सम्मान करें.
शुभ रंग: सुनहरी














