गिन्दोला के मिडिल व हाई स्कूल परिसर की जमीन पर 22 लोगों ने किया अवैध कब्जा

कब्जाधारियों को पंचायत के द्वारा तीन व तहसीलदार के द्वारा 2 बार दिया गया नोटिस, जिसे लेने से किया इंकार

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

 ग्राम पंचायत गिन्दोला में  प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल व हाई स्कूल परिसर की जमीन पर 22 ग्रामीणों के द्वारा कच्चा व पक्का मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है कब्जाधारियों ने शासकीय स्कूल परिसर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अहाता निर्माण काम को प्रभावित कर रखा है। अवैध कब्जाधारी मिडिल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिये है जिसके चलते अहाता निर्माण काम अधूरा पड़ा है। वही, अतिक्रमणकारियों के द्वारा आये दिन स्कूल परिसर की सामानों को आये दिन नुकसान पहुंचा रहे है। यँहा तक मरम्मत के लिए खोला गया हैण्डपम्प को भी पाट दिए है, जो छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल का एक प्रमुख साधन था। इन अवैध कब्जाधारियों का हौसला इतना बुलंद है कि शौचालय एवं मध्यान्ह भोजन की निकासी जगह को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से स्कूली बच्चे व मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाली महिलाएं काफी परेशान है।

विदित हो कि स्कूल एवं स्कूल के खेल मैदान के लिए साढ़े 7 एकड़ भूमि को ग्राम पंचायत के द्वारा आबंटित किया गया है, लेकिन उक्त आबंटित भूमि पर अवैध कब्जा होने पर नाम मात्र की भूमि रह गया है। जिसके चलते स्कूल परिसर के खेल का मैदान सकरा हो गया है। स्कूल के चारो तरफ अहाता निर्माण नहीं होने के चलते असामाजिक तत्व के लोग स्कूल में आकर बच्चों से लड़ाई-झगड़ा करते है।
अवैध कब्जा को हटाने के लिए ग्राम पंचायत गिन्दोला द्वारा अवैध कब्जाधारियों को तीन बार नोटिस दिया जा चूका है। लेकिन अवैध कब्जाधारी नोटिस लेने से इंकार कर दिये है। जिसके बाद तहसील प्रशासन के आदेश पर उक्त जमीन का पटवारी व आर.आई से सीमांकन कराया गया। जिसमें कब्जाधारी भरत यादव, हीराबाई पटेल, अशोक पटेल, देवचरण पटेल, बसंत पटेल, राजू पटेल, रोहित पटेल, रामचरण पटेल, भागीरथी पटेल, मंगलू यादव, साखाराम पटेल, धनुष मानिकपुरी रामचरण पटेल, चतुर पटेल, खेदराम पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, धनंजय पटेल, दशरथ पटेल, कामता पटेल, लगन पटेल, टेकराम पटेल सहित 22 अवैध कब्जाधारियों का नाम सामने आया है। स्कूल परिसर की जगह पर इन 22 लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान एवं बाडी बनाया गया है। स्कूल की जमीन से लगे लगानी भूमि वाले भी अवैध कब्जा में शामिल है। अवैध कब्जा नहीं हटने से ग्राम पंचायत, शाला विकास समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा लगातार अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रयासरत है। ग्राम पंचायत व शाला विकास समिति ने तहसीलदार को जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने की मांग किये है।
क्या कहते है गिन्दोला के सरपंच
ग्राम पंचायत गिन्दोला के 22 लोगों के द्वारा मिडिल व हाईस्कूल परिसर की भूमि पर कब्जा कर कच्चा व पक्का मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिये है। 22 कब्जाधारियों में से 17 कब्धाधारियों को पंचायत के द्वारा तीन बार नोटिस दिया गया। जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा दो बार नोटिस दिया गया। लेकिन कब्जाधारी नोटिस लेने से इंकार कर दिए। जिसके बाद उक्त भूमि का सीमांकन कराया गया। जिसमें 22 लोगों का नाम सामने आया है। अवैध कब्जा नहीं हटने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकता है। जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन रहेगा।
घनाराम पटेल, सरपंच
ग्राम पंचायत गिन्दोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button