
रायपुर 7 सितंबर 2024 संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संचालित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन,समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री भुनेश यादव ,समाज कल्याण विभाग की डायरेक्टर श्रीमती रोकतिमा यादव ने विजिट कर संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा समाज के नशा पीड़ित लोगो को भर्ती कर निशुल्क उपचार के बारे में जाना तथा सेंटर में भर्ती उपचार्थियो से मिलकर उनका हाल जाना,और सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों से बात कर उपचार की पद्धति और आने वाली चुनौती की जानकारी ली,मुख्य सचिव महोदय ने संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के प्रयासों की सराहना की ,तथा इस कार्य को कठिन और पुण्य कार्य मानते हुए शासन स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया ।