अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कापू और सरिया पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही…..
रायगढ़ । आज दिनांक 17.12.2020 को कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरता में आरोपी देवेन्द्र ऊर्फ छोटू डनसेना पिता स्व.नानसाय डनसेना उम्र 26 साल साकिन कुमरता को लोहे का फरसी लेकर गांव के मेन रोड में लोगों को दिखाकर डराने-धमकाने की सूचना पर कापू पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को हथियार सहित लेकर थाना लाया गया, जिस पर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 16/12/2020 को सरिया पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा अटल चौक में लोहे का कत्ता लेकर लहरा रहे तपन यादव पिता स्व. जनेक राम यादव उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 02 सरिया को सुरक्षापूर्वक हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी से लोहे का कत्ता जप्त कर आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।