KBC में खूबसूरत लड़कियों से ऐसे सवाल पूछते हैं अमिताभ? कपिल शर्मा ने खोला राज

नई दिल्ली: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में हाल ही में सचिन खेडेकर, रवि किशन और सोनाली कुलकर्णी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि सचिन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) के मराठी वर्जन ‘कोन होनार करोड़पति’ को होस्ट करते हैं. इसके साथ ही कपिल (Kapil Sharma) ने मजाकिया अंदाज में बताया कि ‘केसीबी’ में अमिताभ बच्चन खूबसूरत लड़कियों से आसान सवाल पूछते हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

खूबसूरत लड़कियों से आसान सवाल पूछते हैं अमिताभ?

वीडियो में सचिन खेडेकर कहते हैं, ‘अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ केबीसी शो की पहचान है. उनके शो की जो गरिमा से उससे पहले ही दबे रहते हैं लोग’. इसके बाद कपिल (Kapil Sharma) कहते हैं, ‘मैंने एक चीज देखी हैं कि अगर सोनाली जी जैसी खूबसूरत लड़की चली जाए तो बच्चन साहब के सवाल अलग हो जाते हैं. गुलाब का फूल किस रंग का होता है? और अगर हम जैसे लोग चले जाए तो, वह पूछेंगे हुमायूं कब आया था? अगर हम बता भी दें कि इस साल आया था हुमायूं. इस दिन आया था, तो वह फिर आगे पूछते हैं कि कितने बजे आया था?’ कपिल की ये बातें सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

इंटीमेट सीन को लेकर किया खुलासा

इससे पहले इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था, जिसमें वीडियो में सोनाली (Sonali Kulkarni) बताती हैं कि उन्होंने एक फिल्म में रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी का रोल प्ले किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे रवि के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. श्याम बाबू ने बोला- एक रोल है, करोगी? मैंने कहा हां करूंगी. उन्होंने कहा- तुम बीवी हो और रवि किशन तुम्हारे पति रहेंगे. तो मैंने कहा- हां ठीक है, मैं तैयार हूं सर’.

शर्म के मारे लाल हो गए रवि किशन

सोनाली (Sonali Kulkarni) ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अब तुम्हें, ये रवि हैं, इसके ऊपर कूदना है, पलंग तोड़ दो’. सोनाली की बात सुनकर रवि (Ravi Kishan) बोलते हैं, ‘अरे बाप रे’. सोनाली आगे बताती हैं कि मैं शर्म के मारे पानी-पानी हो गई थी, लेकिन रवि साथ थे तो बहुत मजा आया. सोनाली की इन बातों को सुनकर रवि किशन शर्म के मारे लाल हो जाते हैं. बता दें कि रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेडकर सोनी लिव के शो ‘Whistleblower’ में नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button