खरसिया : देर रात JK मल्टीप्लेक्स में भीषण आग, SDM प्रवीण तिवारी की तत्परता से बड़ा हादसा टला; मल्टीप्लेक्स जलकर खाक

खरसिया। शहर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। रात करीब 2 बजे JK मल्टीप्लेक्स में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम प्रवीण तिवारी तत्काल सक्रिय हुए और मौके पर पहुँचकर राहत-बचाव कार्यों का नेतृत्व संभाला। वहीं थाना प्रभारी राजेश जांगड़े अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया।

दमकल की कई टीमों ने रातभर किया रेस्क्यू

एसडीएम के निर्देश पर नगर सेना, JSW, RKM और खरसिया दमकल विभाग की टीमों को तुरंत बुलाया गया। घना धुआं और तेज़ लपटों के बीच सभी टीमों ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत की और आखिरकार आग पर काबू पा लिया।

जनहानि नहीं, पर JK मल्टीप्लेक्स पूरी तरह राख

सबसे बड़ी राहत यह रही कि आग में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग की तीव्रता इतनी भयावह थी कि JK मल्टीप्लेक्स पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

कारणों की जांच शुरू

प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। प्राथमिक तौर पर बिजली की गड़बड़ी या शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

SDM तिवारी की तत्परता से टला बड़ा नुकसान

मौके पर एसडीएम प्रवीण तिवारी की त्वरित प्रतिक्रिया, नेतृत्व और सक्रिय उपस्थिति के कारण स्थिति समय रहते नियंत्रित की जा सकी। प्रशासन और बचाव दलों के सामूहिक प्रयास से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button