
जनता की वर्षों पुरानी मांग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का इंतजार हुआ खत्म
मोदी जी हैं साय जी हैं ओ पी जी हैं तो फिर सब कुछ मुमकिन है तरुण ठाकुर
3 साल के अंदर खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा जनता तरुण ठाकुर
खरसिया। विधानसभा क्षेत्र की जनता की सबसे महत्वाकांक्षी वर्षों पुरानी मांग रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो चुका है आज शाम को हमालपारा बस स्टैंड स्थित मां शीतला माता मंदिर के सामने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को खरसिया विधानसभा छेत्र के सक्रिय लोकप्रिय भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर के द्वारा आज शाम नारियल फोड़कर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया गया

हमाल पारा स्थित मां शीतला माता मंदिर के सामने आमजन एवं रेल विभाग के अधिकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ओवर ब्रिज निर्माण के ठेकेदार अधिकारी एवं कर्मचारीयो की मौजूदगी मे जिसमे प्रमुख रूप से पीडब्लूडी के एसडीओ एसएन चौधरी, रेलवे के अधिकारी इंजीनियर सतीश कुमार पटनायक, रेलवे ओवर ब्रिज के साइड इंचार्ज राजेश सिंह नितिन शर्मा सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

भाजपा नेता तरुण ठाकुर खरसिया मे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगातार सक्रियता के साथ मुद्दा उठाते आ रहे थे इसके साथ ही स्टेशन में अन्य विकास कार्य और ट्रेनों के स्टापेज के लिए भी डीआरएम सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर मांग करते आ रहे है। खरसिया क्षेत्र की जनहित के मुद्दों को समय-समय पर हमेशा प्रमुखता से उठाते रहते है।

जिसमें क्षेत्र की जनता के लिए जनहित की मांग को लेकर के शासन प्रशासन सरकार से आर पार की लड़ाई करते हुए कई बार तो इनको जेल तक जाना पड़ा है रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर के तरुण सिंह ठाकुर के द्वारा खरसिया नगर बंद का अहवान करते हुए रेल रोको जैसा बड़ा आंदोलन का आगाज भी किया गया था

उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस के स्थानीय विधायक मंत्री उमेश पटेल इस रेल रोको आंदोलन को किसी भी कीमत में रुकवाना चाहते थे इन्हीं के इशारे में स्थानीय पुलिस के द्वारा तरुण ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिसके चलते इनको खरसिया क्षेत्र की जनता के लिए दो दिनों तक जेल में रहना भी पड़ा था खरसिया नगर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सबसे बड़ी आहुति इन्हीं के द्वारा दी गई थी आज उसी का परिणाम है जो इनके द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ किसी भी जनहित की मांग को लेकर के सड़क पर उतर कर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा से आंदोलन करते आ रहे हैं ताकि यहा की जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मिल सके

हम आपको बता दे कि रायगढ़ जिले के खरसिया अंतर्गत हावड़ा मुम्बई रेलमार्ग के किमी. 620/13-15 में लेवल क्रांसिंग 313 खरसिया यार्ड के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि रू. 6494.87 लाख) को प्रारंभ किये जाने की सहमति छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग द्वारा उनके जावक क्रमांक-FINACC-36/1562/2025- वित्त विभाग ने स्वीकृति का पत्र भेजकर कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया।

तरुण ठाकुर ने बताया जल्द ही हमारे द्वारा यात्री ट्रेनों के खरसिया रेलवे स्टेशन में एक्सीलेटर या लिफ्ट की सुविधा खरसिया में सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव और अन्य सुविधाओं के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर मांग करेंगे। ताकि मेरे विधानसभा समेत आसपास के क्षेत्र की जनता को रेल यात्रा करने में सभी सुविधाएं मिल सके














