
खरसिया रेंजर ने पकड़ा जंगली सुअर मांस पकाकर खाने वाले आरोपियों को, खरसिया के ग्राम बिंजकोट जबलपुर की घटना
खरसिया । जंगली सुअर का शिकार करके उसका मांस बेच रहे आरोपियों को खरसिया वन विभाग की टीम ने पकड़ा। वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही कर, विवेचना की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया रेंजर सी.एल.डनसेना के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर ग्राम बिंजकोट में जंगली सुअर का शिकार कर पकाकर खाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही खरसिया रेंजर सी.एल.डनसेना अपने मातहत कर्मचारियों के साथ गांव बिंजकोट में जाकर दबिश दी गई। जहां मौके पर जंगली सुअर को पकाते हुए रंगे हाथ 1 आरोपी को पकड़ा गया। वही पूंछतांछ में उसने अपने अन्य 2 साथियों की जानकारी दी, जिनको कुछ देर खोजबीन करने के बाद 2 और अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया तथा उन्हें खरसिया वन विभाग लाकर, मामले की विवेचना की जा रही है।