खरसिया युवा नेता जितेश जायसवाल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की दी बधाई

खरसिया । विधानसभा के युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों विशेष रूप से मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
युवा नेता जितेश जायसवाल ने क्रिसमस के अवसर पर सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। क्रिसमस की बधाई संदेश में युवा नेता जितेश जायसवाल ने कहा कि प्रभु यीशु ने सभी मनुष्यों को परमपिता परमेश्वर की संतान बताते हुए समाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। प्रभु यीशु ने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा मानवजाति को उच्च जीवन मूल्यों के साथ चलने और दीन-दुखियों की मदद के लिए प्रेरित करती रहेगी।