मनोरंजन

Khesarilal Video : खेसारीलाल और आम्रपाली का नया गाना आया सामने, दोनों रोमांस करते दिखे..

Khesarilal Video : खेसारी और आम्रपाली का नया गाना आया सामने, दिखा भर-भरकर रोमांस, वीडियो यूट्यूब पर हुआ पॉपुलर। भोजपुरी गानों की यूट्यूब पर तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. यही वजह है कि फैंस जमकर इन वीडियोज को पसंद करते हैं. खेसारी लाल यादव तो ऐसे भोजपुरी स्टार हैं जिनके आगे अच्छे अच्छे स्टार फेल हैं. यही वजह है कि भोजपुरी स्टार का एक खाना छाया हुआ है जिसमें उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों का जबरदस्त रोमांस के साथ साथ गजब का डांस भी देखने को मिल रहा है. चलिए आपको भी इस गाने के रूबरू करवाते हैं.

Also Read: Raigarh News: आखिर कब तक ससुराल में जलाई जाएगी बेटियां… ? जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही रायगढ़ की बेटी……. जानें क्या है पूरा मामला 

खेसारी और आम्रपाली का भोजपुरी गाना सामने आया

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के गाने का नाम है ‘पलंग सागवान के’। इस गाने में दोनों का जबरदस्त रोमांस के साथ साथ गजब का डांस भी देखने को मिल रहा है. जहां साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं आम्रपाली शानदार ठुमके लगा रही हैं तो दूसरी ओर खेसारी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.बात करें ‘पलंग सागवान के’ गाने की तो इसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद खेसारी लाल यादव ने ही गाया है. जिसमें उनका साथ दिया है इंदु सोनाली ने. गाना आम्रपाली और खेसारी पर फिल्माया गया है.

Also Read: रायगढ़ जिले में दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण जल प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके कारण जनजीवन के स्वास्थ पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है जिसको रोकने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही करने का कष्ट करें

यूट्यूब पर वीडियो वायरल 

Khesarilal Video : ‘पलंग सागवान के’ भोजपुरी फिल्म से है. दरअसल ये गीत खेसारी लाल यादव की फिल्म डोली सजा के रखना का है. जिसमें खेसारी के अलावा आम्रपाली, रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अुप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, अखिलेश कुमार, बिना पांडे से लेकर फलक नाज जैसे सितारे थे. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर रजनीश मिश्रा थे. अब तक इस गाने को 145 मिलियन यूजर्स से ज्यादा लोगो ने देख डाला है. अभी भी व्यूज का सिलसिला बढ़ ही रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button