Kitchen Vastu Tips : किचन के वास्तु दोष से होती है घर में कलह और पैसों की किल्लत, समय रहते करें दूर

कई बार घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से यानि किचन को बनाते समय हम अक्सर उन वास्तु नियमों की अनदेखी कर देते हैं, जिनका संबंध सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ होता है, जिसके कारण उस घर में रहने वाले लोगों को तमाम तरह की शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों को झेलना पड़ता है. यदि आपने भी किचन को बनाते समय कुछ ऐसी ही गलती कर दी है तो आप बजाय उसमें तोड़-फोड़ करने के कुछ सरल उपायों से अपने किचन का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं किचन से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण वास्तु नियम.

वास्तु के अनुसार कहां पर बनाएं किचन

वास्तु के अनुसार रसोई घर को हमेशा आग्नेय कोण में बनाया जाना चाहिये परंतु यदि संभव न हो तो वायव्य पश्चिम दिशा में बनाया जाना चाहिये, लेकिन ईशान कोण में भूलकर भी रसोई नहीं बनाना चाहिए. यदि पहले बनी हुई है तो आप उस रसोईं घर में भी अपने चूल्हे को आग्नेय कोण में रखें.

किचन में खाना बनाते समय रखें इन बातों का ख्याल

किचन में अपने चूल्हे को कुछ ऐसे रखें कि खाना बनाते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर रहे. किचन में चूल्हे पर खाना बनाते समय कभी भी गृहणी की पीठ के ठीक पीछे दरवाजा न हो. किचन में चूल्हा रखते समय आप इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उसके ऊपर बीम न हो.

किचन में इस दिशा में रखें भारी सामान

यदि आप अपने किचन में कुछ भारी सामान रखना चाहते हैं तो उसे हमेशा दक्षिण-पश्चिम दीवार के साथ रखना चाहिये.

कैसा होना चाहिए चूल्हा रखने वाला प्लेटफार्म

किचन में चूल्हे की स्लैब को हमेशा सफेद संगमरमर का बनवाना चाहिए. यदि आप वहां पर टाइल्स लगवा रहें हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह चटकी हुई न हों.

किचन में किस दिशा में बनवाए नाली

किचन में पानी की निकासी के लिए नाली उत्तर या पूर्व की ओर बनवानी चाहिए. कभी भूलकर भी किचन की नाली को दक्षिण की दिशा की ओर न निकालें.

कैसा होना चाहिए किचन का कलर

यदि आप अपने किचन को कलर करवाने की सोच रहे हैं तो आपको वास्तु के अनुसार उसकी दीवारों व छत पर सफेद व पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. यदि आप चाहें तो यहां पर हल्के रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button