
कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभांठा तमनार शाखा सभा हमीरपुर में सम्पन्न…
अशोक सारथी@ धौराभांठा:- जिले के कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभांठा तमनार शाखा सभा हमीरपुर जिला रायगढ़ छ. ग. द्वारा दिनांक 20मार्च 25 को सामूदायिक भवन बाडर हमीरपुर में पंचायत चुनाव 2025 मे समाज से चयनित पंच उप सरपंच सदस्य को श्रीफल पुष्पगुच्छ अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शाखा सभा के अध्यक्ष सुरेश भोय सचिव हरि राम गुप्ता, सहसचिव गंगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ईश्वरी गुप्ता ग्राम प्रतिनिधी गण सुरेन्द्र गुप्ता, प्रफुल्ल,समीर,कमलेश, डाकेश्वर,दिव्यानंद, राजेश दामोदर वरिष्ठगण सोहन बारीक, मुरलीधर प्रधान नरसिंह प्रधान गोपाल भोय डिलेश्वर सा गौरांग बाबूलाल हलघर शम्भु गुप्ता महिला प्रमुख श्रीमती बसन्ती गुप्ता जननी गुप्ता त्रिवेणी सा कार्य क्रम में सहयोग प्रदान किया।
हमीरपुर से पंच श्रीमती दीपांजलि गुप्ता मीरा बारीक पार्वती बारीक संतोष प्रधान भगोरा से श्रीमती जननी गुप्ता बिजना से ठंडा राम प्रधान नूतन गुप्ता कुशमेल से देवाशीष गुप्ता कर्रा पाली से श्रीमती रूचि गुप्ता को एवं उपसरपंच प्रकाश सा हमीरपुर माधव सा बिजना श्रीमती विनोदिनि नायक को अभिनंदन पत्र प्रदान कर जीत की बधाई दिया। प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत समाज के लिए समर्पित भाव से काम करने की घोषणा किया। यह समाज का एक अनुकरणीय पहल है। पूर्व में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र मे़ दसवीं, बारहवीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के कारण प्रशस्ति पत्र श्रीफल शाल से सम्मानीत किया गया था। यह कार्यक्रम को प्रारम्भ कराने हेतु सभी माननीय ग्राम प्रतिनिधि शाखा सभा के 450 परिवार 2000 जनसंख्या के समाज हमीरपुर, भगोरा, बिजना, बरकछार, कर्रापाली,
जोबरो, केनानी बहाल, कुसमेल के मार्गदर्शन सहयोग से पूर्ण हुआ।