
अशोक सारथी, आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम समकेरा में जिला स्तर पर चौहान समाज का द्वारा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन के साथ सभा का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत के कड़ी में चौहान समाज के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा उद्बोधन में समाजिक रिती-रिवाज व समाज को आगे बढ़ाने के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
चौहान समाज को लैलूंगा विधायक मा.चक्रधर सिंह सिदार के द्वारा सहयोग हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 8लाख रुपए राशि देने के लिए घोषणा किया गया। उसी संदर्भ में चौहान समाज के महानुभाव शिक्षक सत्यनारायण चौहान समकेरा के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5डिसमिल जमीन दान किया गया। शिक्षक सत्यनारायण चौहान एवं विधायक चक्रधर सिंह सिदार का जिले से आये पूरे चौहान समाज के द्वारा भव्य सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार विधायक चक्रधर सिंह सिदार थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में जूझारू मिलनसार युवा नेता मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार के साथ में क्षेत्र के समाज सेवी कार्यकर्ता भी बड़े संख्या में शामिल हुए थे।
यह कार्यक्रम रायगढ़ चौहान चौहान के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौहान के नेतृत्व और समाज के जागरूक कार्यकर्ताओं के कुशल प्रयास में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।