Korba News : आगजनी के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार..

🔴फिरौती एवं अपहरण के फरार आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Korba News -थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 360 /23 धारा 365 384 366 ए 323 506 के मामले में आलोक सागर, गौतम सिंह, अभिषेक साहू, बाबुल जयसवाल को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के फरार आरोपी निशांत उर्फ निशू यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव उम्र 20 वर्ष एवं राहुल यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 26 वर्ष साकिन निवासी पुरानी बस्ती सर्वमंगला रोड कोरबा को घटना दिनांक से फरार होने के पश्चात जरिए मुखबिर सूचना के आरोपियों के सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ किया गया जो पूछताछ के दौरान आरोपी निशांत उर्फ निशू यादव द्वारा थाना कोतवाली कोरबा के अपराध क्रमांक 137/24 धारा 435 भादवि के मामले को घटित करना स्वीकार करते हुए 3 -4 /24 के दरमियानी रात को हुए दुरपा रोड फुलवारी पर के पास दो वाहनों में अपने अन्य साथियों के साथ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाना बताते हुए फरार होकर लुक छिप रहना बताया जो आरोपी निशांत उर्फ निशू यादव को आगजनी के मामले में पृथक से गिरफ्तार किया गया कृष, बाबू, गप्पू, को आगजनी मामले में संलिपिता का पता चला है। जो वर्तमान में फरार है जिनकी पता तलाश के लिए दो टीम गठित की गई जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इमलीडुग्गू, पुरानी बस्ती आदि स्थानों पर दबिश दी जा रही है शाम के समय में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है पैदल पेट्रोलिंग के दौरान मिलने वाले

Also Read: Korba News : थाना करतला:-जुआ खेलते 06जुआरी गिरफ्तार 34340 रु बरामद…

Korba News : आसामाजिक तत्वों पर प्रबंधात्मक धाराओं के तहत तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है पिछले दिनों करीब 20 लोगों के ऊपर प्रबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है प्रत्येक थानो से शाम के समय पैदल पेट्रोलिंग प्रतिदिन की जा रही है आसामाजिक तत्वों व शराब पी के वाहन चलाने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button