Korba News : थाना दर्री-बैट्री चोरी के मामले में दर्री पुलिस को मिली सफलता,02 आरोपी गिरफ्तार…

🛑पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कल 27 नग बैटरी को किया गया जप्त

Korba News – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.03.2024 को प्रार्थी अजय पाल सिंह सोलंकी पिता स्व. जी. एस. सोलंकी उम्र 42 साल साकिन सोलंकी सदन भदरापारा नया रिस्दा वाड नं. 35 बालको नगर बालको जिला कोरबा छ०ग० द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी कपनी अशोक कुमार मित्तल के रोड निर्माण कार्य में लगे हाइवा ट्रक कमांक सीजी 12 ए.वाई. 2924 को दिनांक 05.03.2024 को दर्री डेम के पास सीएसईबी प्लांट रोड में ब्रेकडाउन होने के कारण ड्राइवर नेहरू सिंह रात्रि 10 बजे खड़ी कर कैम्प आ गया था दूसरे दिन सुबह 6 बजे जाकर देखा तो हाइवा का बैट्री 2 नग पुरानी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 84/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान थाना प्रभारी दर्री द्वारा पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री/कोरबा रविंद्र मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित कर माल मुल्जिम का पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 01. रोहित चौहान पिता घुरूल चौहान साकिन तुलसीनगर प्रगति नगर थाना दर्रा जिला कोरबा छ.ग. 02. नंदलाल चौहान पिता कैलाश चौहान दोनों साकिनान तुलसीनगर प्रगति नगर थाना दर्री जिला कोरबा छ.ग. जो अपने पास चोरी की बैट्री रखे हुए है कि सूचना पर संदेहियों को तलब कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा घटना दिनांक को हाइवा ट्रक से 02 नग बैट्री चोरी करना स्वीकार किया गया तथा उसमें से 01 बैट्री को सराईपाली बालको निवासी राय सिंह कंवर को बेचना बताये एवं एक अन्य बैट्री को नाला झाड़ी में छिपाना बताये आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर उक्त चोरी गये 02 नग बैट्री कीमती लगभग 6000 रू.को बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरप्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Also Read: Korba News : चौकी मानिकपुर:- वायरल विडियो में गुण्डागर्दी करने वाले आरोपीगण चढ़े पुलिस के हत्थे…

Korba News : पूर्व में दर्री अनुभाग के पुलिस द्वारा दर्री, कुसमुंडा, दीपका में बैटरी चोरी के शिकायत पर क्षेत्र में घूमते हुए बैटरी दुकान को चेक किया गया दुकान में जिन बैट्रींयों को बिना बिल के खरीदा या रखा गया है उसे पर कार्यवाही करते हुए 25 नग बैटरी को 102 में जपती किया गया है पुलिस के द्वारा बैटरी खरीदने एवं बेचने वालों के पास दबिश देकर उनके दुकान को चेक किया गया जिन बैट्रींयों के बिल उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया उन विभिन्न कंपनियों के बैटरी को कब्जा पुलिस लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button