
EXCLUSIVE : रायपुर ट्रैफिक पुलिस की करतूत, घूस लेता ट्रैफिक जवान कैमरे में हुआ कैद, पूछे जाने पर जोड़ने लगा हाथ-पैर:-
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर । रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता किसका दरवाजा खटखटाए? प्रदेश ही नहीं देशभर में ट्रैफिक पुलिस वसूली के नाम पर बदनाम है. हालांकि लोगों को जब कभी मुसीबत आती है तो वे पुलिस का दरवाजा ही खटखटाते हैं, लेकिन यहां बात कुछ अलग है.
राजधानी पुलिस जनसंपर्क कार्यालय के समीप वाले सिग्नल में सोमवार शाम ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालक से अवैध वसूली करता हुआ कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में पुलिसकर्मी अन्य वाहन चालकों से 5-500 रूपए की मांग करता दिख रहा है.
बता दें कि महिला थाना के समीप ट्रैफिक जवान विजय नामाड़े बैच नंबर-198 नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों से वसूली करता मिला. जिस पर आप की आवाज के सिटी हेड संवाददाता आशीष तिवारी ने जानना चाहा तो पहले तो उसने सीरे से नकार दिया. बाद में हाथ-पैर जोड़ते भी नजर आया. जिसे कैमरे में भी कैद कर लिया गया है. वहीं एक ऑटो चालक से भी 500 रूपए की डिमांड किया गया. जिसे चालक ने आप की आवाज से साझा करते हुए बताया कि जवान द्वारा पांच सौ रूपए की मांग की गई. बाद में मिन्नतें करने पर छोड़ दिया.
सिर्फ इन्हें है चालान का अधिकार
शहर में अक्सर देखा होगा कि सिपाही या हवलदार या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी हाथ में चालान का कट्टा लेकर कार्रवाई करते रहते हैं. पर यहां भी आपको अपने अधिकारों को जानना जरूरी है. यदि किसी भी चेकिंग प्वॉइंट पर सब इंस्पेक्टर या उससे ऊपर का अधिकारी आप पर चालान करता है तो यह ठीक है. पर सब इंस्पेक्टर से नीचे की रैंक के पुलिसकर्मी कहीं भी चालान नहीं काट सकते. उन्हें सिर्फ ई चालान काटने का ही अधिकार प्राप्त है.