Korba News : थाना करतला:-जुआ खेलते 06जुआरी गिरफ्तार 34340 रु बरामद…

🔴जुगाड़ियों के कब्जे से कुल जुमला रकम 34340/- रू. 05 नग मोबाइल फोन एवं 04 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

Korba News – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना करतला में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जरिए मुखबीर की सूचना पर ग्राम चांपा करतला जंगल में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं कि उक्त सूचना पर थाना करतला की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताएं अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें कुल 06 जुआड़ियान फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये उक्त जुआड़ियान में भागीरथी साहू, बिहारी लाल राठिया, विजय कुमार, भूषण राठिया चंद्रिका प्रसाद दुबे, तीजराम राठिया शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 34340/- रू, 05 नग मोबाइल फोन एवं 04 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।

Also Read: Korba News : चौकी मानिकपुर :-ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ तीन आरोपी गिरफतार,आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर…

 

नाम जुआड़ियान*

01. भागीरथी साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी हाटी थाना छाल जिला रायगढ़

2. बिहारी लाल राठिया पिता सुखलाल राठिया निवासी ग्राम चचिया थाना करतला कोरबा

3. विजय कुमार पिता धनाराम पटेल निवासी ग्राम चचिया थाना करतला कोरबा

4. भूषण राठिया पिता रूपचंद राठिया निवासी ग्राम चचिया थाना करतला कोरबा

5. चंद्रिका प्रसाद दुबे पिता स्व. रामस्वरूप दुबे निवासी ग्राम चचिया थाना करतला कोरबा

Korba News : 6. तीजराम राठिया पिता सुखलाल राठिया निवासी ग्राम चचिया थाना करतला कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button