कोरबा : एक रात में दो बड़ी घटनाओं से पुलिस सतर्क, सुरक्षाकर्मी ने तोड़ी 18 गाड़ियां, छात्रों की सड़क पर भिड़ंत का वीडियो वायरल

कोरबा । शुक्रवार देर रात जिले में हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया। पहली घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने वैभव होम्स कॉलोनी में घुसकर खड़ी 18 वाहनों के शीशे रॉड से तोड़ डाले। दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जिसमें दो छात्र गुटों के बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रात डेढ़ बजे कॉलोनी में घुसा युवक, 18 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर

जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर की रात करीब 1.30 बजे वैभव होम्स के निवासी अचानक गाड़ियों के टूटने की आवाज सुनकर बाहर आए। उन्होंने देखा कि एक युवक रॉड लेकर परिसर में खड़ी वाहनों के शीशे तोड़ रहा है। लोगों की मौजूदगी देखकर आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो गया।

सुबह आरोपी फिर से कॉलोनी के आसपास देखा गया, जहां उसने दोबारा उत्पात मचाने की कोशिश की, लेकिन निवासियों के सतर्क होने पर वहां से भाग निकला। कॉलोनी के अध्यक्ष संदीप पांडे ने रात में ही मानिकपुर पुलिस को सूचना दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

एसईसीएल का सुरक्षाकर्मी निकला आरोपी

मानिकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान दीपू भारती के रूप में हुई है, जो एसईसीएल में सुरक्षाकर्मी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने टीपी नगर और आसपास के क्षेत्रों में भी तोड़फोड़ की है।

एएसआई अमर जायसवाल के अनुसार, दीपू भारती कुछ वर्ष पहले चिरमिरी से कोरबा स्थानांतरित हुआ था और वर्तमान में दादर इलाके में किराये के मकान में रहता है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

छात्रों की सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल

इसी बीच सिविल लाइन क्षेत्र में स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया। सभी लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी छात्र वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button